रायगढ़ में हज़ारों मुर्गियां-बटेरों की मौत में बर्ड फ्लू की पुष्टि… एक किमी का इलाका सील, प्रदेश में फ़िलहाल और कहीं ख़तरा नहीं

रायगढ़ के सरकारी मुर्गीपालन एरिया में 30 जनवरी को हजारों मुर्ग़ियों और बटेरों की अचानक मौत के बाद हुई जांच में भोपाल की सरकारी लैब ने बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि कर दी है। दरअसल राज्य के वेटनरी डॉक्टर्स की टीम ने उसी दिन सैंपल कुक्कट राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल तथा वेस्टन रिजन डिसीस डायगनोस्टिक लेबोरेटरी में भेजे थे, जहाँ से बर्ड फ़्लू वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मॉड पर है। रायगढ़ में प्रभावित एक किमी इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है तथा दस किमी एरिया हाई अलर्ट पर है। राज्य शासन के आला अफसरों ने स्पष्ट किया है कि पूरे प्रदेश के फार्म्स पर नज़र रखी जा रही है और कहीं से भी मुर्ग़ियों की मौत की सूचना नहीं है। इसलिए किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है।
सरकारी सूत्रो ने बताया कि रायगढ़ में मुर्ग़ियों की अचानक मौत की सूचना के तुरंत बाद राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय रैपिड रिस्पोंस टीम बना दी गईं। सरकारी कुक्कुट प्रक्षेत्र में अंडे और कुक्कट आहार को भी नष्ट कर दिया गया। एक किमी के एरिया को इंफेक्टेड जोन घोषित कर दिया गया। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन तथा सर्व सम्बधित विभागों को सूचना प्रदाय कर दिशानिर्देश अनुसार कार्यवाही का आग्रह किया गया है। सरकार ने आम लोगो से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नही है। स्वच्छता एवं सावधानी से पकाये हुये पोल्ट्री उत्पाद का सेवन किया जा सकता है।