शासन

बायोडायवर्सिटी पार्क अब “मां के नाम” पर मातृछाया… 4 करोड़ पौधों के साथ वन विभाग का महाभियान लांच

एक पेड़ मां के नामः सीएम साय, वन मंत्री कश्यप समेत पूरी सरकार ने लगाए पौधे

वन विभाग ने पीएम मोदी और सीएम साय के विजन पर आगे बढ़ते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में नया माइलस्टोन सेट कर दिया। नवा रायपुर के बायो डायवर्सिटी पार्क का नाम अब मां के स्नेह के अनुरूप मातृछाया कर दिया गया है। इस पार्क में सीएम विष्णुदेव साय, वनमंत्री केदार कश्यप तथा भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री राम प्रताप के साथ वनमंत्री केदार कश्यप समेत छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों ने इस पार्क में अपनी मां के नाम पौधे लगाकर प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” महाभियान गुरुवार को लांच कर दिया। वन बल प्रमुख (HOFF) वी श्रीनिवास राव ने बताया कि इस अभियान के लिए प्रदेशभर में वन विभाग की नर्सरियों में फलों, औषधि और छाया वाले पेड़ों को मिलाकर करीब 4 करोड़ पौधे तैयार कर लिए गए हैं। ये 2 फीट से ज्यादा ऊंचाई के हैं और स्कूलों तथा सरकारी परिसरों में इस अभियान के लिए मुफ्त उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया महाभियान

वन विभाग का यह पहला महाभियान है, जिसमें प्रदेश के हर मंत्री ने शिरकत की तथा बायोडायवर्सिटी पार्क मातृछाया में अपनी माता के नाम पर पौथे लगाए हैं। कार्यक्रम में सीएम साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम समेत सभी मंत्री शामिल हुए। सीएम तथा मंत्रियों ने बरगद, बेलपत्र, नीम, हर्रा, बहेरा और आंवला के पौधे रोपे हैं। वन विभाग से आग्रह किया गया कि अतिथि अपने द्वारा रोपित पौधे के साथ सेल्फी लेंगे, जिसे वन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। वन अफसरों ने बताया कि जिन्होंने भी पौधे लगाए हैं, वे इन्हें बढ़ता हुआ देख सकते हैं क्योंकि वन विभाग ने इनकी देखरेख के लिए पूरा सिस्टम तैयार कर दिया है। साथ ही, मातृछाया पार्क के सौंदर्यीककरण के लिए नए सिरे से कार्ययोजना बनाई जा रही है।

इमोशन के साथ पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण

सीएम साय ने पौधा लगाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद मंत्रियों-नेताओं, वन अफसरों तथा अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि जिस भूखंड में पौधे लगाए जाएंगे, उनका नामकरण देवी-देवताओं और माता पर किया जाए। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इमोशनल टच के साथ शुरू किए गए इस पौधरोपण अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मां के नाम पर पौधरोपण होगा, इसलिए सबका इस अभियान में जुड़ाव तो रहेगा ही, पर्यावरण की दृष्टि से भी यह महाभियान छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में फोटो सेशन भी किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button