शासन

भीम सिंह कंवर बिजली कंपनी के नए प्रबंध संचालक, चेयरमैन IAS दयानंद ने दी बधाई

बिजली कंपनी के कार्यपालक निदेशक (ईडी) भीम सिंह कंवर को राज्य शासन ने प्रमोट करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध संचालक नियुक्त कर दिया है। कंवर अभी ईडी-संधारण के तौर पर सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें पदोन्नति दी गई है। छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के चेयरमैन तथा मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद ने राज्य शासन से आदेश जारी होने के तुरंत बाद कंवर को बधाई दी। कंवर ने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आठवें प्रबंध निदेशक के रूप में गुरुवार देर शाम पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष पी दयानंद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कंवर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक के पद पर पदस्थ थे। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। कंवर को आज विद्युत सेवा भवन में स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला एवं अन्य कार्यपालक निदेशकों, मुख्य अभियंताओं, अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न श्रमिक संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

द स्तंभ को मिली जानकारी के मुताबिक भीमसिंह कंवर का संबंध सरगुजा इलाके में बलरामपुर के शंकरगढ़ से है। उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में 1991 में जबलपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के जमाने से विभाग में हैं। कंवलर बिलासपुर और दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यपालक निदेशक रह चुके हैं। वे 2022 में रायपुर मुख्यालय में ईडी संचालन-संधारण पदस्थ किए गए थे और तब से यही हैं। बिजली अफसरों के मुताबिक ईडी संधारण में वे सीनियर मोस्ट हैं, इसलिए उन्हें प्रबंध संचालक के रूप में पदोन्नत किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button