महादेव एपः 7 बैंकों के 245 खाते पुलिस ने किए होल्ड, डेढ़ करोड़ रु से ज्यादा फ्रीज

महादेव आनलाइन सट्टा एप पर सख्ती बढ़ाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के बैंक खातों को बड़े पैमाने पर होल्ड कर दिया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह की निगरानी में चल रहे इस अभियान की बड़ी खबर यह है कि पुलिस गिरफ्तार सटोरियों के 245 बैंक खातों को होल्ड करने में कामयाब हुई है। इन खातों में 1.47 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। इस बीच, रायपुर पुलिस बिहार में महादेव 045 पैनल और लोटस 365 पैनल से पटना (बिहार) के एक फ्लैट से आनलाइन सट्टा चला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों रायपुर लाए गए हैं।
मुंबई में छापेमारी के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने देशभर से अब तक 17 से ज्यादा आनलाइन सटोरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से अब तक 12 लैपटाप, 61 मोबाइल फोन, 8 पासबुक, 5 चेकबुक तथा 10 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। लेकिन इससे भी बड़ा मामला सटोरियों के बैंक खातों से जुड़ा है, क्योंकि आनलाइन सट्टे में पैसों की इनकमिंग-आउटगोइंग का एकमात्र स्त्रोत बैंक खाते ही हैं। अब तक पुलिस 500 से ज्यादा बैंक खातों का पता लगा चुकी है। अफसरों ने बताया कि 7 बैंकों से सूचना आ गई है, जिनके 245 खाते होल्ड किए गए हैं। इन खातों में जमा रकम न कोई निकाल सकता है, न ही इन खातों में पैसे जमा किए जा सकते हैं।
पटना के मकान से चला रहे थे आनलाइन सट्टा
क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि छापेमारी में दूसरे सटोरियों का पता भी चल रहा है। पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर रायपुर से एक टीम बिहार भेजी गई थी। इस टीम ने पटना में एक मकान पर नजर रखी। मौका मिलते ही मकान पर छापा मारा गया, तो वह तीन युवक मिले जिन्हें दबोच लिया गया। सटोरियों के नाम राज चौहान, बबलू चौहान और रंजन चौहान बताए गए हैं। तीनों ही बिहार में गोपलगंज के रहनेवाले हैं। छापे के दौरान मौके से 17 मोबाइल फोन, 6 लैपटाप और 1 राउटर मिला है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट और साइबर एक्ट के साथ-साथ चारसौबीसी की धाराएं भी लगाई गई हैं।