आज की खबर

भूपेश बघेल ने मंत्री विजय शर्मा से कहा- प्रवचन मत करो, सवाल का जवाब दो… आवास योजना पर दोनों में तीखी नोकझोंक

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को आवास योजना के मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और मंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। अपने सवाल के जवाबों से वरिष्ठ सदस्य भूपेश इतने असंतुष्ट थे कि उन्होंने जवाब दे रहे मंत्री को कई बार टोका और यहां तक तक कह दिया कि प्रवचन मत करिए। जो सवाल पूछा गया है, उसका पिन पॉइंटेड जवाब दीजिए। हालांकि जवाब देते समय मंत्री शर्मा भी आक्रामक रहे। टोकाटोकी और शोरगुल के बीच स्पीकर डॉ रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

दरअसल भूपेश बघेल ने सवाल पूछा था कि प्रदेश में 2016-2025 के बीच साल दर साल प्रदेश में कितने पीएम आवास बने हैं। विभाग की ओर से पेश आंकड़ों को भूपेश ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों को सुनाया और दावा किया कि हर साल के आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी लाखों मकान बन गए थे, ये बात अपने आंकड़ों में ही सरकार कह रही है। मंत्री विजय शर्मा ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया, भूपेश ने उन्हें टोका और दूसरा सवाल जड़ दिया कि जब इतने मकान बन ही चुके हैं तो बाकी कितने हैं, वह आंकड़ा दिया जाए, 18 लाख मकान बताते हो तो लोगों को असलियत पता चलनी चाहिए कि वास्तव में कितने बाक़ी हैं। मंत्री शर्मा ने फिर जवाब देना शुरू किया तो भूपेश फिर खड़े हो गए और कहा कि यहाँ प्रवचन मत दो, जो सवाल पूछा गया है, उसका जवाब चाहिए। सवाल जवाब के दौरान दोनों में तीखी बहस चलती रही। इस बीच कई विधायक चर्चा में कूद पड़े। शोर बढ़ने लगा और स्पीकर डॉ रमन ने प्रश्नकाल स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे मामला ठंडा हो गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button