विधानसभा बजट सत्र एक-दो दिन पहले खत्म हो जाते हैं, पर ये पूरा चला… निर्धारित 17 बैठकें हुईं, स्पीकर डा. रमन के भाषण के साथ कुछ देर में समापन

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मौजूदा बजट सत्र इस मामले में यादगार रहने वाला है कि छत्तीसगढ़ में आमतौर से विधानसभा के बजट सत्र निर्धारित कार्यक्रम से एक-दो दिन पहले सबकी सहमति से समाप्त हो जाते हैं, लेकिन इस बार सत्र पूरी 17 बैठकों का तक चलकर खत्म होने वाला है। विधानसभा में शुक्रवार को इस खबर के लिखे जाने तक बजट से जुड़ी सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। विधायकों में भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल तथा विधानसभा समाचारों का कवरेज करनेवाले पत्रकारों में राकेश पांडे और योगेश मिश्रा को बेस्ट घोषित किया जा चुका है। सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत का धन्यवाद भाषण शुरू होने वाला है। स्पीकर डा. रमन सिंह पूरे सत्र की बेहद संक्षेप में जानकारी देंगे और लगभग आधा घंटे में बजट सत्र समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ, जीरो पाइंट विधानसभा भवन में मानकर चलिए कि यह आखिरी बजट सत्र था। इसके बाद इसी जगह हफ्ते-दस दिन का मानसून सत्र भी होगा। सरकार की पूरी कोशिश है कि विधानसभा का शीत सत्र नया रायपुर के नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाए। इसके लिए बार-बार निर्माण कार्यों का जायजा लिया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि नया भवन अगले तीन-चार महीने में तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि इस भवन के निर्माण में लगा टेकनिकल साइड अब भी दावे से नहीं कह पा रहा है कि तीन-चार माह में यह पूरा हो ही जाएगा।
बजट सत्र तो आज खत्म हो जाएगा, लेकिन विधानसभा की पूरी टीम सोमवार को दोपहर तक फिर विधानसभा भवन में ही नजर आने वाली है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 साल यानी रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विधानसभा में विशेष संबोधन होने जा रहा है। इस संबोधन में स्पीकर डा. रमन, सीएम साय, नेता प्रतिपक्ष डा. महंत, भूपेश बघेल तथा सभी मंत्री और सदस्य उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल रमेन डेका भी आएंगे। राष्ट्रपति मुर्मु सुबह 11.15 बजे विधानसभा में अपना संबोधन शुरू करेंगे, जो 12.45 बजे तक चलेगा। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचेंगी और यहां से सीधे एयरपोर्ट होकर वापस दिल्ली लौट जाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन के लिए सुरक्षाबल और प्रशासन की रिहर्सल शनिवार से शुरू हो जाएगी और रविवार को फाइनल रिहर्सल होगी।