जैतखाम की पूजा के बाद सीएम साय ने खोला खजाना… बाबा घासीदास लोककला महोत्सव में नवागढ़ के लिए 209 करोड़ रु.

सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को बेमेतरा के नवागढ़ में बाबा घासीदास लोककला महोत्सव के समापन में पहुंचे और जैतखाम की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम साय ने नवागढ़ के विकास के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। उन्होंने 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण किया। यही नहीं, नवागढ़ सरकारी कालेज में साइंस सब्जेक्ट के लिए 40 तथा एमकाम की 40 सीटें शुरू करने का ऐलान कर दिया। उनके साथ विधानसभा स्पीकर तथा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और मंत्री दयालदास बघेल तथा टंकराम वर्मा भी थे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में समतामूलक समाज है। इस समाज के निर्माण में बाबा गुरु घासीदास के विचारों की छाया स्पष्ट नजर आती है। मनखे-मनखे एक समान के अपने संदेश से बाबा घासीदास ने यही संदेश दिया था कि जब एक-दूसरे को समानता के दृष्टिकोण से देखना शुरू करेंगे, तो बैरभाव स्वतः समाप्त हो जाएगा। उनका यह संदेश केवल समाज ही नहीं अपितु देश-दुनिया को एकजुटता के सूत्र में बांधता है। जब विघटनकारी तत्व देश की एकता को तोड़ने की साजिश में लगे हैं, बाबा घासीदास के संदेश प्रकाश स्तंभ की तरह रास्ता दिखा रहे हैं। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्पीकर डा. रमन सिंह ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने एक साल में प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा करके दिखा दिया है।
एससी-एसटी के विकास पर सरकार का फोकस
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का फोकस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास पर है। इसके लिए हमने बजट प्रावधान बढ़ाया है। नई उद्योग नीति में अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान हैं। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा घासीदास के शांतिपूर्ण और समतामूलक समाज के संदेश के अनुरूप छत्तीसगढ़ को संवार रही है। सीएम साय ने वहां लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टाल देखे तथा हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी सौपीं। समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत कई विधायक उपस्थित थे।