जिला अस्पतालों में बेमेतरा प्रदेश में टाप पर… शहरी पीएचसी में रायपुर का राजातालाब… एसएचसी में जशपुर का दुलदुला अव्वल

छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों में बेमेतरा जिला अस्पताल को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल होने का सम्मान हासिल हुआ है। सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को रायपुर में हुए एक समारोह में श्रेणी के अनुरूप अस्पताल प्रबंधन को सम्मानित किया। बड़े कस्बों के सरकारी अस्पताल यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एसएचसी) श्रेणी में जशपुर के दुलदुला एसएचसी ने बाजी मारी है। कबीरधान के पंडरिया को दूसरा स्थान मिला। खास बात ये है कि शहरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) श्रेणी में राजधानी का राजातालाब सेंटर पहले नंबर पर रहा। बिलासपुर में राजकिशोरनगर सेंटर को दूसरा स्थान हासिल हुआ। पुरस्कारग वितरण के दौरान सीएम साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि परिवेश के साथ-साथ अस्पताल की स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जब स्वच्छ भारत का संकल्प लिया था, तब उन्होंने उसमें अस्पताल की स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी थी।
रायपुर मेडिकल कालेज आडिटोरियम में इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने जब प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा, तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। प्रदेश में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक 11 लाख से अधिक लोगों के स्क्रीनिंग के लिए उन्होंने स्वास्थ्य अमले को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जब वे सांसद थे और दिल्ली में रहते थे, उनके दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग ठहते थे। तब स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने कहा था कि तुमने तो अपने घर को मिनी एम्स बना रखा है। सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी के संवेदनशील नेतृत्व ने आम जनता के कारगर इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना तैयार की। गरीबों के लिए पांच लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था हो गई। हमारी सरकार का भी फोकस है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी मिले। इसके लिए हम छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचना को बेहतर करने काम कर रहे हैं। अंबेडकर अस्पताल में 700 बिस्तर वाला नया भवन तैयार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में चार मेडिकल कालेजों के भवन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। मेडिकल पीजी सीटें भी बढ़ाई गई हैं, ताकि विशेषज्ञ डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरूण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा पार्टी के विधायक भी उपस्थित थे।