आज की खबर

वन खेलों में 11 बार के नेशनल चैंपियन छत्तीसगढ़ की धमाकेदार शुरुआत… एथलेटिक्स-स्वीमिंग में झटके 7 गोल्ड

राष्ट्रीय वन खेल प्रतियोगिता में 11 बार ओवरआल चैंपियन रह चुके छत्तीसगढ़ के वन विभाग के खिलाड़ियों ने रायपुर में भी धमाकेदार प्रदर्शन के साथ शुरुआत की है। कोटा स्टेडियम में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के वन विभाग के खिलाड़ियों ने मैराथन, स्वीमिंग और एथलेटिक्स में 7 गोल्ड मेडल जीतकर दबदबा बनाया है। नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी रैना ने बताया कि आज की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में 400 मीटर वाक वुमन ओपन कैटेगरी में सुशीला पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर रेस मेन वेटरन कैटेगरी में सुखनंदन लाल धु्रव, 21 किमी मैराथन वुमन ओपन कैटेगरी में भारती साहू, इसी स्पर्धा में वुमन वेटरन कैटेगरी में सतोविषा समाजदार, हाई जम्प मेल में सत्यजीत भट्ट, 100 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में मनीराम आदिले और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्वीमिंग में निखिल खलखो ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया। इसी तरह छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त 100 मीटर रेस मैन सीनियर वेटरन केटेगरी में केरल के श्री जय कुमार, 5000 मीटर रेस मैन सीनियर वेटरन केटेगरी में तमिलनाडु से श्री उथया कुमार और 10,000 मीटर वाक मैन वेटेरन कैटेगरी में केरल के श्री साबू एम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह, नवा रायपुर में आयोजित हुए मैराथन में महिलाओं खिलाड़ियों ने शानदार हिस्सा लिया। इसके लिए बुधवार को ही कोटा स्टेडियम में महिला प्रतिभागियों के लिए मेडिकल चेकअप की व्यवस्था की गई थी।

वनमंत्री कश्यप, वनबल प्रमुख राव की मानिटरिंग

गौरतलब है कि सीएम विष्णुदेव साय ने 16 अक्टूबर को 27 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ किया था। वनमंत्री केदार कश्यप तथा वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन को वन विभाग यादगार बनाने के प्रयास में है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button