साइबर ठगी से बचाने राजेश मूणत का वीडियो… पैसे डबल नहीं होते, आधार-पिन किसी को न दें… लुभावने आफर से बचें
रायपुर पुलिस के साइबर जन-जागरुकता अभियान के समर्थन में आए मूणत
दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने त्योहारी सीजन में राजधानी और प्रदेश के लोगों को साइबर ठगी से सतर्क रहने के लिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, सोशल मीडिया एप हैं, जिनमें अब ठगों के मैसेज की बाढ़ आ जाएगी। यह समझना जरूरी है कि कम समय में पैसे डबल-ट्रिपल नहीं होते हैं। कोई भी लुभावना आफर देकर आपका आधार नंबर, कार्ड नंबर या इस तरह की डीटेल मांगता हो, तो समझ लेना चाहिए कि यह साइबर ठगों का जाल है। कोशिश करिए कि अगर कोई काल मिस हुआ और वह आपके पहचान वालों का नहीं है, तो अच्छी तरह सोच-परखकर ही उसे रिप्लाई करना है। अगर ये सावधानी नहीं रखी जाती है, तो कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो सकता है। ऐसा हो भी रहा है, सैकड़ों लोग अपने जीवनभर की पूंजी इसी तरह गंवां बैठे हैं।
रायपुर पुलिस पिछले 15 दिन से शहर और जिले में साइबर जनजागरुकता अभियान चला रही है। इस अभियान के सिलसिले में यह पहला वीडियो है, जो वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने जारी किया है। वैसे भी जनसुविधाओं और जनजागरुकता के मामले में राजेश मूणत काफी सक्रिय रहते हैं। इसीलिए उन्होंने यह वीडियो जारी किया है, जिसे पुलिस ने भी वायरल किया है। उन्होंने कहा कि वाट्सएप से लेकर टेलीग्राम तक, ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करिए, जिनके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है। राजेश मूणत ने लोगों से अपील की है कि इस समय हर किसी को जागरुक होने की जरूरत तो है ही, वे और लोगों को भी जागरुक करें ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके और ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए।