आज की खबर

जगदलपुर बस से मिलीं 13 किलो सोने की सिल्लियां-जेवर… टिकरापारा पुलिस ने जब्त कर आयकर को बुलाया

राजधानी रायपुर में छोटा हाथी से करोड़ों रुपए की चांदी पकड़े जाने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को टिकरापारा इलाके में बस से तकरीबन 13 किलो सोने की सिल्लियां और जेवर पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है। आला अफसरों ने सोना पकड़े जाने की पुष्टि की है। पुलिस 9 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना जब्त कर टिकरापारा थाने ले आई है। इस मामले में किसी तरह का केस रजिस्टर नहाीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। आयकर अफसरों ने थाने में आकर सोने के बारे में छानबीन भी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रूटीन जांच-पड़ताल में पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें करीने से जमाया गया सोना निकल गया। जब्त सोने में सिल्लियों के साथ-साथ मोटे-मोटे कंगन और चेन जैसे जेवर हैं, जिन्हे बिगाड़कर बारीक काम वाले जेवर बनाए जा सकते हैं। सोने के साथ तीन लोग पकड़े गए हैं। तीनों के पास से सोने के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। तीनों ने बताया कि सोना रायपुर ही लाया जा रहा था और ज्वेलर्स का है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सोने की प्रापर बिलिंग नहीं मिली है। जिसका सोना है, आयकर विभाग उसे बुलाकर वैध दस्तावेज मांगेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि रायपुर ही नहीं, पूरे देश में त्योहारी सीजन में सोने-चांदी का इस तरह ट्रांसपोर्ट आम है। किसी बड़ी वारदात की आशंका से पुलिस इस तरह के गोल्ड-सिल्वर ट्रांसपोर्टेशन को हतोत्साहित करती रहती है, लेकिन यह रुक नहीं रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button