आज की खबर

आईएएस रानू साहू डीएमएफ घोटाले में भी अरेस्ट… सहयोगी माया के साथ रायगढ़-कोरबा में भारी गड़बड़ी के आरोप… ईडी ने लिया रिमांड पर

छत्तीसगढ़ के कोल स्कैम में तकरीबन एक साल से जेल में बंद आईएएस रानू साहू को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चर्चित डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) के फंड में भारी गड़बड़ी के केस में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने बुधवार को इसी मामले में एक अन्य अधिकारी माया वारियर को अरेस्ट किया था। माया को कोर्ट में पेश कर ईडी ने एक दिन पहले ही पूछताछ के लिए 22 नवंबर तक की रिमांड पर लिया था। रानू साहू को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने रायपुर की विशेष अदालत (पीएमएलए) में पेश किया और रिमांड मांगी। अदालत ने रानू साहू को भी पूछताछ के लिए 22 नवंबर तक की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया। ईडी कांग्रेस के शासनकाल में रायगढ़ और कोरबा में डीएमएफ फंड के कथित गोलमाल की जांच कर रही है। रानू साहू दोनों ही जिलों में कलेक्टर थीं और डीएमएफ का फंड मूलतः कलेक्टर के निर्देशन में ही विकास कार्यों में उपयोग किया जाता है। ईडी का आरोप है कि डीएमएफ फंड से जिन ठेकेदारों को विभिन्न कार्यों के लिए ठेके दिए गए थे, उनसे अफसरों ने बड़ी रकम ली थी। बता दें कि यह मामला भी कोल स्कैम से जुड़ा हुआ है। डीएमएफ घोटाले की जांच में ईडी अब तक 19 जगह रेड कर चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button