सीएम साय ने अचानक बुलाई गृह विभाग की हाई-लेवल मीटिंग… कानून-व्यवस्था पर मांग सकते हैं जवाब… गृहमंत्री भी रहेंगे
सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिन में हुई घटनाओं, वारदातों तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उठ रहे सवालों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने शुक्रवार को सीएम हाउस में इन्हीं मुद्दों पर गृह विभाग की हाई लेवल मीटिंग बुलवा ली है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और दो-तीन घंटे चल सकती है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा समेत कई प्रमुख आईपीएस अफसर, सीएम सचिवालय तथा गृह विभाग के प्रमुख आईएएस-आईपीएस अफसर मौजूद रहेंगे। बैठक में डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा क्या होगा, इसके बारे में अधिकारियों में खामोशी है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ घटनाओं तथा वारदातों को लेकर गृह विभाग को सीएम साय की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं, वे कई घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन की खामियों पर सभी से जवाब भी ले सकते हैं। बताते हैं कि बैठक का मेन एजेंडा प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति ही रहेगा, जिसे लेकर सीएम साय बेहद गंभीर हैं। वे चाहते हैं कि गृह विभाग और पुलिस को इस रणनीति के साथ काम करना चाहिए ताकि प्रदेश में कानून का राज तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे, शरीफ-सज्जन लोगों को सुरक्षा का एहसास हो तथा आपराधिक-असामाजिक तत्वों पर खौफ पैदा किया जा सके।
बता दें कि सीएम साय ने कुछ दिन पहले कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में पुलिसिंग की कई खामियों से तमाम एसपी और अवगत करवाया था। उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर फोकस किया था। साथ ही, अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे। इस कांफ्रेंस के बाद कवर्धा के लोहारीडीह और फिर सूरजपुर में बड़ी घटनाएं हुईं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी घटनाएं हुईं, जिन्हें लेकर विपक्ष ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। सीएम साय का मानना है कि कानून का राज स्थापित हो और आम लोगों को सुरक्षित किया जाए, यह स्थिति हमेशा बनी रहनी चाहिए।
हरियाणा शपथग्रहण में शामिल हुए सीएम साय
बहरहाल, सीएम साय गुरुवार को सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के रायपुर से रवाना हुए। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी थे। सीएम साय शपथग्रहण के बाद हरियाणा के सीएम से मिले और उन्हें छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई दी। वे विशेष विमान से गुरुवार यानी आज रात ही लगभग 10 बजे रायपुर लौट जाएंगे। सीएम हाउस में कल सुबह 11 बजे गृह विभाग की बैठक की तैयारी कर ली गई हैं।