आज की खबर

Late Night Breaking: राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से सांसद बृजमोहन के भाई योगेश अग्रवाल का इस्तीफा

प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन को वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित कर रहे योगेश अग्रवाल ने शुक्रवार को अचानक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। द स्तम्भ से रात १२ बजे बातचीत में योगेश अग्रवाल ने इस्तीफे की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने इस्तीफ़ा एसोसिएशन को विधिवत भेजा है। योगेश भाजपा के दिग्गज नेता तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं। इस्तीफे की वजह पता नहीं चली, लेकिन यह बात राजधानी में रात में भी तेजी से फैली है। योगेश अग्रवाल ने इस्तीफे में लिखा है- एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मैंने और पूरी टीम ने अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया। परंतु अब मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता। मैं अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूँ और पूरी कार्यकारीण को भंग करने की घोषणा करता हूँ।
योगेश अग्रवाल ने पत्र में कहा- हमारी सरकार ने हम मिलर्स की सभी माँगो को मान भी लिया है। सरकार ने और अधिकारियों ने मुझे पूरा सहयोग दिया। इसके लिए सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी मिलर्स ने जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया, उसके लिए आप सबका आभारी हूँ। योगेश अग्रवाल ने कहा कि वे हमेशा सभी मिलर्स के सुख दुख के साथी बने रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button