आज की खबर

किराएदार ने रेंट नहीं दिया, उधार भी ले लिया… बुजुर्ग ने मांगे तो मार डाला और चंडीगढ़ में छिपा, गिरफ्तार

अवंति विहार में त्योहार के समय बुजुर्ग बेनर्जी दंपत्ति पर जानलेवा हमला करके भागने वाले युवक को खम्हारडीह पुलिस ने काफी दिन तक पीछा करने के बाद चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश कुमार भोपाल का रहनेवाला है और कुछ अरसे से बेनर्जी दंपत्ति के यहां किराए से रह रहा था। पुलिस के मुताबिक उसने भोपाल में भी कई लोगों से उधार ले रखा था। नहीं अदा कर पाने की वजह से वहां से भागकर रायपुर आया और किराए के मकान में रहने लगा। यहां भी उसकी गतिविधियां ऐसी ही थीं। जांच में एक और बात यह भी आई कि मुकेश कुछ साल पहले ही पाकिस्तान से यहां आया था। उसकी एजुकेशनल डिग्रियां भी वहीं की हैं।

सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि रत्नेश बनर्जी और माया बनर्जी ने मुकेश कुमार को किराए से रूम दिया था। मुकेश ने किराए के एवज में उन्हें चेक दिया और कहा कि अकाउंट में पैसे आने के बाद चेक जमा कर देना। मुकेश ने बातों में बनर्जी दंपत्ति को इस तरह फंसाया कि किराया नहीं देने के अलावा उनसे 15 हजार रुपए उधार भी ले लिए। इस बीच, बनर्जी दंपत्ति को पैसे की जरूरत पड़ी तो उन्होंने मुकेश को बुलाकर किराया और उधार की रकम मांगी। इस बात पर विवाद हुआ तो मुकेश ने वहीं रखी नटराज की मूर्ति से पति-पत्नी की बेदम पिटाई की। ज्यादा खून बह जाने से बुजुर्ग रत्नेश बनर्जी की मौत हो गई। पत्नी माया गंभीर रूप से घायल हुईं, लेकिन उन्हें डाक्टरों ने बचा लिया। इधर, वारदात के बाद मुकेश फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी इनपुट और अलग-अलग नंबरों से हो रही काल को मैच करते हुए उसका लोकेशन ट्रेस किया तथा चंडीगढ़ में दबोच लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button