प्रचार खत्म होने से पहले ही दक्षिण ने उगले नोट… पुलिस ने नांदगांव की कार से पकड़े 27 लाख रुपए… पता नहीं किसके हैं…
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाठागांव में रविवार को देर रात चुनाव आयोग और पुलिस ने निगरानी दस्ते ने एक कार से 27 लाख 10 हजार रुपए पकड़े हैं। यह रकम स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के रूटीन चेक में पकड़ में आई, जब पुलिसवालों ने एक कार रोककर उसकी तलाशी ली। पकड़ी गई किया कार राजनांदगांव पासिंग है। तलाशी लेने पर कार की बैक सीट के नीचे लेदर का काला बैग निकला। बैग ठसाठस भरा हुआ था। पुलिस ने जैसे ही इसे खोला, भीतर सिर्फ नोटों के बंडल थे। बैक और नोटों की तुरंत वीडियो रिकार्डिंग करवाई गई। गिनती की गई तो पांच सौ वाले बंडलों में रकम निकली। इस खबर को पढ़ने वालों के मन में तीन सवाल उठने लाजिमी हैं… पहला, राजनांदगांव की कार है तो वहां के किस व्यक्ति का पैसा है… यह पैसा रायपुर में कौन लेकर आ रहा था और किसे देना था… इस पैसे का इस संवेदनशील समय में क्या उपयोग किया जाना था… जाहिर है कि पुलिस ने तीनों में से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। अच्छा काम सिर्फ यही किया है कि इनकम टैक्स वालों की टीम बुलाई गई और पैसे उन्हें सौंपे जा रहे हैं। अब इनकम टैक्स पता लगाएगा कि यह पैसा ब्लैक या व्हाइट में से किस कलर की मनी है।
पुलिस ने जो इस मामलों में जो ब्योरा जारी किया है, उसे थोड़ा-बहुत सुधारकर हूबहू प्रस्तुत कर रहे हैं- उपचुनाव दक्षिण विधानसभा रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती थाने के भाठागांव इलाके में चुनाव आयोग और पुलिस का नाका (एसएसटी पॉइंट) लगाया गया है। 11 नवंबर की रात इसी नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान किया कार नंबर सीजी 08 ए आर 8800 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान गवाह तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित थे। कार सवार व्यक्ति के पास काला रंग का बैग मिला। इसकी जांच करने पर बैग में नगदी रकम 27 लाख 10000 रुपए रखी मिली। कार में मिले व्यक्ति से इस रकम के बारे में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। चूंकि आचार संहिता लागू है, इसलिए रकम को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को प्रेषित की जा रही है।