रेत पर उकेरी विष्णु के सुशासन की खूबसूरती… पद्मश्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन की कृति में झलकी छत्तीसगढ़ की खुशहाली

ओड़िशा के पद्मश्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने साइंस कालेज मैदान पर रेत की कलाकृतियों से सीएम विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन और छत्तीसगढ़ की खुशहाली को इस तरह उकेरा कि वहां मौजूद हजारों लोग अचंभित रह गए। छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज और विकास को सुदर्शन ने अपने सैंड आर्ट में इतनी बारीकी से दिखाया कि उसके वीडियो बने और वायरल हो गए। इन्हें लोग पूरे प्रदेश में देश रहे हैं और साय सरकार के सुशासन पर मोहर लगा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि साइंस कालेज में इन सैंड आर्ट को खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम विष्णुदेव साय और मंत्रियों-नेताओं ने देखा तो सराहना किए बिना नहीं रह सके।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर जनादेश परब कार्यक्रम में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत की अद्भुत कृति तैयार कर साय सरकार की की उपलब्धियों को दर्शाया। उनके आर्ट ने सबका सबका ध्यान आकर्षित किया। इस कृति में सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन और विकास की झलक दिखाई दी। उन्होने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। सैंड आर्ट के जरिए वे यह बताने में भी कामयाब हुए कि सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं में किस तरह उल्लेखनीय प्रगति की है।
सुदर्शन ने सैंड आर्ट से छत्तीसगढ़ में चल रही पीएम आवास योजना, लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाली, कृषक उन्नति योजना, एक पेड़ मां के नाम, न्यौता भोज, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक वृद्धि, राजिम कुंभ, राम लला दर्शन योजना, नई औद्योगिक नीति आदि की भावनाओं को अपनी कला से जीवंत किया और यह बताया कि एक साल के सुशासन से छत्तीसगढ़ किस तरह संवर रहा है। इस कला ने जनता को न केवल छत्तीसगढ़ में एक वर्ष में हुए विकास का एहसास कराया, बल्कि सुशासन की छवि को इस तरह से प्रस्तुत किया कि लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।