शासन

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी एक हफ्ता और बढ़ाई, सभी शालाएं अब खुलेंगी 26 जून को

शिक्षा मंत्री बृजमोहन के निर्देश पर आदेश जारी, सीएम साय ने किया पोस्ट

छत्तीसगढ़ में अगले तीन-चार दिन तक भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं, इसलिए सरकार ने सरकारी और प्राइवेट समेत सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। प्रदेश के सभी स्कूल 18 जून से शुरू होने वाले थे। रविवार शाम शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने छुट्टी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए।

शिक्षा सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेसी के दस्तखत से जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इदुज्जोहा वगैरह की छुट्टी को मिलाकर स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे। लेकिन प्रदेश में अभी भीषण गर्मी जारी है और बारिश की गतिविधियां शुरू नहीं हुई हैं। इस गर्मी में बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव भी पड़ सकता है। इसीलिए सरकार ने छुट्टियां 16 जून से 25 जून तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। अब सभी स्कूल 26 जून को खुलेंगे। गौरतलब है, सरकार ने इस बार शाला प्रवेशोत्सव भी अच्छी तरह से मनाने का फैसला किया है। इतनी गर्मी में प्रवेशोत्सव की सफलता को लेकर भी शासन सशंकित हो गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button