मूणत का इस कार्यकाल का पहला बड़ा प्रोजेक्टः आमापारा से रविवि तक आदर्श रोड
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में जीई रोड का यह हिस्सा देगा महानगरों जैसा एहसास
चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए पूर्व मंत्री तथा कद्दावर भाजपा नेता राजेश मूणत का रायपुर पश्चिम के लिए इस कार्यकाल का पहला प्रोजेक्ट जीई रोड पर आरडी तिवारी स्कूल आमापारा से आमानाका ओवरब्रिज के पहले तक के हिस्से को आदर्श रोड बनाने का होगा। इस हिस्से को आदर्श रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आदर्श रोड की खासियत यह होगी कि यह चौड़ी होगी, दोनों किनारों पर कारोबारी जोन और पार्किंग नियोजित रहेगी तथा वेंडिंग जोन आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिए जाएगा। डेवलप करने के बाद पूरी सड़क के दोनों किनारों पर सौंदर्यीकरण होगा और दीवारों पर कलाकृतियां रहेंगी। राजेश मूणत ने डेवलपमेंट की शुरुआत के साथ ही यहां की दीवारों पर पोस्टर-पंपलेट लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश निगम अफसरों को दिए हैं।
जाम से मुक्ति दिलाने की प्लानिंग भी की जाएः मूणत
पूर्व मंत्री मूणत ने बताया कि आदर्श रोड का कांसेप्ट दरअसल गौरवपथ जैसा ही है। कोशिश की जाएगी कि इस आदर्श रोड के इस तरह डेवलप किया जाए कि ये पूरी तरह कैटल-फ्री हो। लेकिन सबसे जरूरी आमापारा चौक के आसपास के हिस्से को सुनियोजित करना है, क्योंकि वहां दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। मूणत ने अफसरों के साथ शनिवार को इस हिस्से का जायजा लिया है और इसे ठीक करने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। गौरतलब है, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के साथ निगम और स्मार्ट सिटी अफसरों लेकर पूर्व मंत्री मूणत ने इस हिस्से का भी जायजा लिया था। इस सड़क पर अभी फिलहाल कुछ काम चल रहे हैं। मूणत ने इन्हें तेज करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि इस सड़क से जितने मार्ग भी जुड़ रहे हैं, उन हिस्सों को भी बेहतर किया जाए, ताकि ओपनिंग में जाम जैसे हालात नहीं बनें। डीडीनगर से रिंग रोड जाने वाले मार्ग के भी वी-शेप में चौड़ीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दीवारों पर कलाकृति बनने के बाद कोई भी यहां पोस्टर नहीं लगाए। जो भी ऐसा करेगा, उस पर भारी जुर्माना किया जाए।