आज की खबर

युवती ने प्रेमी के हाथों पति को मरवा डाला, कन्फर्म करने के लिए लाश देखने भी गई, 3 गिरफ्तार

भाठागांव में खारुन नदी के पुल के पास 10 जून को मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृत युवक विधाता यादव की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी मीना यादव, प्रेमी अमजद खान और साथी अन्नू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने  बताया कि मीना ने अमजद से कहकर पति की हत्या करवाई। यहां तक कि उसके पति की मौत हो गई है, अगले दिन वह अमजद के साथ लाश देखने भी गई। सैकड़ों मोबाइल नंबर और बड़ी संख्या में सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि युवक की हत्या में अमजद और मीना का ही हाथ है, तब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने वारदात स्वीकार कर ली।

अफसरों ने बताया कि नदी में मिले शव की काफी दिन बाद सन्यासीपारा खमतराई निवासी विधाता यादव (30) के रूप हुई। पीएम में सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, इसलिए हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की गई। ब्लाइंड मर्डर की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाने की टीम बनाई गई। फोन नंबरों की जांच हुई, तब पता चला कि विधायक की पत्नी मीना किसी अमजद नाम के युवक से फोन पर बात करती है। जिस दिन शव मिला, उस दिन तथा एक दिन पहले अमजद का लोकेशन नदी के पास ही पाया गया। जांच में यह भी स्पष्ट हो गया कि विधाता दरअसल अमजद का आटो चलाता था। पड़ताल में यह बात आई कि डेढ़ साल पहले मीना का अमजद से संबंध हुआ। इसका पता विधाता को चला तो झगड़े होने लगे। तब मीना ने अमजद से कहा कि वह उसके पति को रास्ते से हटा दे। इसके बाद अमजद अपने एक और आटो चालक अन्नू के साथ विधाता को शराब पीने खुड़मुड़ा घाट पुल पर ले गया। रात हो गई, तब अमजद ने विधाता के सिर पर पटिया मारी और उसे पुल से नीचे पानी में फेंक दिया। उसने यह बात मीना को बताई तो उसने विधाता का शव दिखाने की जिद की। दोनों स्कूटी से अगले दिन उसी पुल पर गए और वहां पानी में उफनी लाश देखी। तब मीना को यकीन हुआ। मीना, अमजद और प्रजापति को 16 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस केस की जांच में साइबर सेल प्रभारी परेश पांडे, एएसआई मंगलेश परिहार, संतोष सिंह, गुरुदयाल सिंह, अनिल पांडे. भूपेंद्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, कमल धनगर, हरजीत सिंह, बसंती मौर्य, लालेश नायक, पुरानी बस्ती टीआई योगेश कश्यप, एसआई गणेशराम साहू, सुभान खान, विपिन शर्मा, दिलीप बघेल सुनील शुक्ला शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button