आज की खबर

ईडी के निशाने पर सुकमा का यही राजीव भवन… इसे बनाने में लगे पैसों का हिसाब मांगा ED ने… प्रभारी महामंत्री गैंदु को 27 को पेश होने का नोटिस

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को दोपहर रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पर धावा इसलिए बोला कि एजेंसी को सुकमा के राजीव भवन में कथित तौर पर शराब स्कैम के पैसे लगे होने का शक है।यह 2021 में बनकर तैयार हुआ था। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद उद्घाटन हुआ था।  सुकमा के राजीव भवन निर्माण में इसी जिले के कांग्रेस विधायक तथा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अहम भूमिका थी। कवासी अभी शराब स्कैम में ही जेल में हैं। ईडी ने इस भवन के निर्माण में लगे पैसों का हिसाब जानने के लिए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत गैंदु को 27 फ़रवरी यानी गुरुवार कको सुबह अपने सुभाष स्टेडियम स्थित नए दफ्तर में बुलाया है। महामंत्री मलकीत को ईडी ने कांग्रेस के रायपुर मुख्यालय राजीव भवन में जाकर समन दिया, इसलिए खबर फैली थी कि ईडी ने छापा मार दिया है।

जिस वक्त ईडी के अफसर राजीव भवन पहुंचे, मलकीत नहीं थे। इसलिए अफसर वहीं रुके रहे। मलकीत के आने कि बाद उन्हें समन्स दिया गया। उनसे कहा गया कि 27 को ईडी दफ्तर आकर जवाब देना है। समन में ईडी ने मलकीत से चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है। चारों बिंदु सुकमा राजीव भवन में हुए खर्च के ब्योरे से जुड़े हैं।बताते हैं कि महामंत्री मलकीत ने कहा कि सुकमा राजीव भवन का निर्माण और उद्घाटन हो चुका, उसके बाद उन्होंने (मलकीत) प्रभारी महामंत्री का चार्ज लिया था, इसलिए उन्हें हिसाब किताब कि कोई जानकारी नहीं हैं।लेकिन ईडी अफसरों ने उन्हें समन देते हुए 27 तारीख़ को सुबह ई डी दफ्तर आकर बयान देने के लिए कह दिया। बहरहाल, इस कार्रवाई की गूंज पूरे प्रदेश में है तथा कांग्रेस से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button