आज की खबर

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश पांडेय समेत 12 अफसर-कर्मियों को अच्छे काम के लिए एसएसपी ने किया सम्मानित

कॉप ऑफ द मंथः रायपुर फायरिंग केस, ड्रंक एंड ड्राइव में कार्रवाई पर ईनाम

रायपुर एसएसपी आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने रायपुर फायरिंग केस में आरोपियों की पहचान से लेकर गिरफ्तारी में अहम योगदान के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर परेश पांडेय तथा ड्रंक एंड ड्राइव में अच्छी कार्रवाई के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर भुनेश्वर साहू समेत जिले के 12 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया है। एसएसपी सिंह ने सभी को अपने कार्यालय में हुए एक समारोह में सम्मानित किया। यह पुरस्कार अच्छा काम करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को हर महीने दिया जा रहा है। हालांकि खराब काम करनेवालों का सजा देने का सिलसिला जारी रखते हुए एसएसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर लाइन अटैच भी कर दिया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को जून माह के कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कारों की घोषणा की। रायपुर पुलिस, खासकर क्राइम ब्रांच ने रिंग रोड-1 पर 13 जुलाई के ठेका कंपनी के दफ्तर पर फायरिंग के मामले में न सिर्फ देश में एक्टिव दो बड़े गैंग को एक्सपोज किया, बल्कि 6 गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में भी कामयाब रही। इसमें उल्लेखनीय योगदान के लिए रायपुर क्राइम ब्रांच (एसीसीयू) के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश कुमार पाण्डेय को कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया। इसी तरह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर भुनेश्वर साहू को शराब सेवन कर ड्राइविंग करनेवालों (ड्र्ंक एंड ड्राइव) पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया है। चुने गए अफसर-कर्मियों को नगद इनाम तो दिया ही गया, एसएसपी की ओर से गुड सर्विस एंट्री तथा प्रशंसापत्र भी प्रधान किया गया। इनके फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना-चौकी के नोटिस बोर्ड पर एक माह तक लगे रहेंगे।

प्रभावी कार्रवाई के लिए किया गया सम्मान

एसएसपी ने अभनपुर में गांजा पकड़ने के लिए थानेदार सोमनलाल सिन्हा, चिटफंड केस में 11 साल से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआई नागेन्द्र सिंह और जवान टीकेमणी कुमार, एएसआई सुरेश मिश्रा को एम्स परिसर में चाकू चलाकर आतंकित कर रहे विक्षिप्त को काबू करने के लिए, क्राइम ब्रांच की ही महिला सिपाही बसंती मौर्य को चेन लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए, क्राइम ब्रांच के मोहम्मद सुलतान को फर्जी कॉल सेंटर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्मानित किया। इसी तरह, क्राइम ब्रांच के सिपाही विजय पटेल को निजात अभियान में नशीली टेबलेट जब्त करने, सिपाही देवचंद सिन्हा को जिम्मेदारियों के बेहतर निर्वहन, सिपाही भारतेन्दु साहू को हथियारबंद विक्षिप्त को काबू करने के लिए, सिपाही छोटूराम देवांगन डकैती की तैयारी करने वाले आरोपियों को दबोचने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इसी तरह, अनुशासनहीनता बरतने और अशोभनीय आचरण पर सिपाही रामचरण को सस्पेंड कर अटैच किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button