आम चुनाव

पुरी में हर घर तक पहुंचे राजेश मूणत, मोदी के रोड-शो के लिए बनाया माहौल

छत्तीसगढ़ के दिग्गज विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ओड़िशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संबित पात्रा तथा विधानसभा के प्रत्याशी जयंत सारंगी के प्रचार के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सोमवार को पुरी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड-शो है। इसे कामयाब बनाने के लिए मूणत पुरी की गलियों में पहुंच गए हैं। वे घर-घर जा रहे हैं, लोगों को भाजपा का संकल्प पत्र बांट रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में पुरी तथा ओड़िशा के भाजपा नेता भी चल रहे हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि पार्टी ने हर वार्ड और बूथ पर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों के साथ संवाद करने पर फोकस कर लिया है। इसीलिए वे भी घरों तक जा रहे हैं।

मूणत का कहना है कि ओड़िशा के लोग नवीन बाबू की बीजद सरकार से तंग आ चुके हैं। अब उन्हें मोदी की गारंटी पर यकीन है। हम वहां लोगों को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हमारी सरकार सत्तर लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने के पहले सप्ताह में एक-एक हजार रुपए दे रही है। इसी तरह अगर ओडिशा में भाजपा सरकार बनी तो सुभद्रा योजना के तहत हर महिला को 50-50 हजार का एकमुश्त वाउचर मिलेगा। गौरतलब है, ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 4 चरणों में एक साथ हो रहे हैं। यहां 13 मई से वोटिंग शुरू हुई है और चरणबद्ध ढंग से 1 जून तक चलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button