पुलिस की निजात मुहिम के साथ एम्स भीः नशे से बचाने में योग कारगरः एसएसपी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के रविवार को सुबह हुए योग उत्सव-2024 में डाक्टरों और पुलिस अफसरों के साथ-साथ योग से जुड़ी राजधानी की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर योग विशेषज्ञों ने विभिन्न आसनों की मदद से आधुनिक जीवन शैली की कई बीमारियों को दूर करने के बारे में विस्तार से बताया। एम्स के कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) अशोक जिंदल ने कहा कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के निजात अभियान में नशे के आदी लोगों की काउंसिलिंग में एम्स भी मदद करेगा। योग उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात मुहिम चला रही है, और मुझे लगता है कि किसी भी व्यक्ति को नशे से दूर करने में योग काफी कारगर उपाय है।
एम्स के डायरेक्टर जिंदल ने कहा कि भारत में मोटापा और शुगर-बीपी के बढ़ते रोगियों को देखते हुए योग को लेकर जागरुकता अभियान की जरूरत है। योग किसी भी आयुवर्ग में किया जा सकता है और इससे स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का मुकाबला संभव है। विशिष्ट अतिथि रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने एम्स के योग उत्सव की सराहना करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के निजात अभियान चला रही है। इसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं। मुझे लगता है कि योग नशे से मुक्ति का प्रमुख उपाय है।
योग से बड़ी बीमारियों का कारगर इलाज संभव
इस अवसर पर योग के मेडिकल आफिसर डॉ. विक्रम पई ने कहा कि कई रिसर्च से साबित हुआ है कि बड़ी बीमारियों का कारगर इलाज भी योग से संभव है। योग उत्सव में आयुष के संयुक्त निदेशक सुनील दास, विवेक भारती, प्रो आलोक अग्रवाल अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. रेनू राजगुरु, चिकित्सा अधीक्षक डा सुनील राय सहित बड़ी संख्या में डाक्टरों, पुलिस अफसरों तथा आयुर्वेद-इंजीनियरिंग जैसे पेशों से जुड़े लोगों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया।