बेतहाशा गर्मी…छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में सात दिन का समर वैकेशन

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी को देखते हुए प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों ने एक हफ्ते के ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। मेडिकल स्टूडेंट्स को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का निर्देश राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली ने जारी किया है। इस आधार पर गवर्नमेंट मेडिकल कालेजों में छुट्टियां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। महासमुंद मेडिकल कालेज ने एमबीबीएस-फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स को 21 मई यानी मंगलवार से 27 मई तक सात दिन की गर्मी की छुट्टी (समर वैकेशन) देने की घोषणा कर दी है। कालेज की डीन डा. यासमीन खान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक फर्स्ट इयर के 2023-24 बैच के स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और इंटरनल असेसमेंट पर एनाटामी, बायोकेमिस्ट्री और फिजियोलाजी विभागों के एचओडी की सहमति से सात दिन का समर वैकेशन घोषित किया गया है। यह आदेश आज, सोमवार से ही प्रभावी हो गया है।