आम चुनाव

राजेश मूणत ने बृजमोहन से किया था 1 लाख लीड का वादा, पश्चिम से 90 हजार पार

रायपुर पश्चिम से कद्दावर भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने वादा किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक लाख वोटों की लीड दिलाएंगे। रायपुर लोकसभा के अब फाइनल आंकड़े आने लगे हैं। केवल वीवीपैट की गिनती बाकी है और रायपुर पश्चिम से भाजपा की लीड 90 हजार के पार हो गई है। गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे, यह बातें तो चल रही थीं, लेकिन मूणत ही अकेले थे जिन्होंने अपने विधानभा क्षेत्र से एक लाख वोटों की लीड का दावा किया था और उसके करीब पहुंच गए। जबकि पांच माह पहले खुद अपने विधानसभा चुनाव में राजेश मूणत ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।

रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को विधानसभावार मिले आंकड़े निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर से देर रात जारी होंगे और बुधवार तक बदलेंगे। लोकसभा चुनावों में मतगणना विधानसभावार होती है। द स्तंभ को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के टेबलों में चल रही गिनती में यह आंकड़ा मिला, जबकि न्यूनतम पांच बूथ की वीवीपैट की गणना बाकी थी। रायपुर पश्चिम के इन आंकड़ों से विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि रायपुर पश्चिम का चुनाव जीतने के बाद मूणत के नेतृत्व में यहां से लोकसभा चुनाव में जितनी लीड भाजपा ने दर्ज की, उतनी पहले नहीं मिली।

संगठन-कार्यकर्ताओं से नजदीकी का परिणाम

राजेश मूणत को मूलतः अब भी भाजपा संगठन में उन नेताओं में गिना जाता है, जो अब तक पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करते हैं और उन्हीं से घिरे रहते हैं। वे रायपुर पश्चिम से चौथी बार विधायक चुने गए हैं, और इस इलाके में अधोसंरचना यानी सड़कें और नागरिक सुविधाओं के विकास के अधिकांश कार्यों का श्रेय लोग मूणत को देते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मूणत रायपुर पश्चिम में लोगों के घरों तक पहुंचे और उतनी ही मेहनत की, जितना अपने विधानसभा चुनाव के लिए करते हैं। एक लाख के आसपास की लीड को उसी मेहनत का नतीजा माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button