आम चुनाव

ज्योत्सना महंत 41 हजार वोटों से सरोज से जीतीं, छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की अकेली जीत

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत लगातार दूसरी बार सांसद बनने में कामयाब रही हैं। उन्होंने भाजपा की सरोज पांडे को लगभग 41 हजार वोटों से हरा दिया है। अभी उनकी जीत की घोषणा में कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की पत्नी हैं।

कोरबा में कांग्रेस से भेजे गए सेंट्रल आब्जर्वर तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ ने ज्योत्सना महंत की 41 हजार वोटों से जीत की पुष्टि की है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में लगभग हर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले धुप्पड़ ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 4 जिलों में बंटा हुआ है, इसलिए फाइनल आंकड़े कंपाइल करने में वक्त लगेगा। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अविभाजित मध्यप्रदेश में भी ज्योत्सना महंत की कांग्रेस से अकेली हैं, जिन्होंने संसदीय चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है। वे 2019 के चुनाव में भी मोदी लहर के बीच कोरबा जीतकर सांसद बनी थीं। हालांकि तब दीपक बैज भी बस्तर से चुनाव जीते थे, लेकिन मंगलवार को शाम 6 बजे तक ज्योत्सना महंत चुनाव जीतने वाली अकेली कांग्रेसी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button