भूपेश कवर्धा से 10 हजार वोटों से पिछड़े, पंडरिया से 3 हजार लीडः संतोष दोबारा सांसद
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी भूपेश बघेल से 50 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना चुके हैं। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की गिनती चार जिलों में चल रही है, इसलिए अभी आंकड़े कंपाइल करके नतीजे जारी करने में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन कवर्धा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से मतगणना के अंतिम आंकड़े मिल गए हैं। इनके अनुसार भूपेश बघेल कवर्धा में 10 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ गए, जबकि पंडरिया में 3 हजार वोटों से आगे रहे हैं।
द स्तंभ को कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का मतगणना चार्ट मिला है, जिसके मुताबिक पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भूपेश बघेल ने 1,10,314 वोट हासिल किए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष पांडेय को यहां से 1,06,908 वोट मिले। इस तरह, पंडरिया से भूपेश को 3 हजार वोटों की लीड मिली है। इसी जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल को 1,15,398 वोट मिले हैं। जबकि संतोष पांडे को यहां से 1,25,803 वोट मिले। इस तरह, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संतोष पांडेय ने 10 हजार से ज्यादा वोटों की लीड दर्ज की है। निर्वाचन के जानकारों के मुताबिक लगभग एक घंटे में राजनांदगांव सीट के चारों जिलों के आंकड़े कंपाइल कर लिए जाएंगे, इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।