राधिका खेड़ा विवादः पीसीसी चीफ बैज ने पूरी की पूछताछ, आज दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट
- राधिका खेड़ा गुरुवार को अपनी मां के साथ राजीव भवन पहुंची और पीसीसी चीफ दीपक बैज से की मुलाकात
कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार विभाग की प्रवक्ता तथा छत्तीसगढ़ में समन्वयक बनाकर भेजी गईं राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद अब निर्णायक दौर पर पहुंच गया है। कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से इस विवाद पर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी मियाद शनिवार को खत्म हो जाएगी। बैज ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने से पहले राधिका खेड़ा और सुशील आनंद से बातचीत कर ली है। उन्होंने द स्तंभ से देर रात कहा कि दोनों पक्षों से चर्चा हो गई है। पार्टी के निर्देश के अनुसार रिपोर्ट तैयार करके जल्द भेज दी जाएगी।
दीपक बैज ने राधिका खेड़ा को दोपहर में राजीव भवन में बुलवाया था। यही नहीं, राधिका ने सुशील आनंद पर दुर्व्यवहार का आरोप जिन दो प्रवक्ताओं की मौजूदगी में करने का आरोप लगाया था, बैज ने उन्हें भी तलब किया। राधिका अपनी मां के साथ राजीव भवन पहुंचीं लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। मां की मौजूदगी में राधिका से बैज ने करीब एक घंटे तक चर्चा की। इसके बाद प्रवक्ताओं से बातचीत की गई और रात में उन्होंने सुशील आनंद को भी बुलाया। बताते हैं कि सुशील से उनकी चर्चा रात करीब 9 बजे तक चली। दोनों से क्या बातचीत हुई, इस मामले में बैज ने कुछ भी बताने में असमर्थता जता दी है। सिर्फ यही कहा है कि रिपोर्ट जल्दी ही भेज देंगे।
छत्तीसगढ़ में बची हुई 7 सीटों पर 7 मई को वोटिंग, इसके बाद ही होगा कोई एक्शन
कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि पीसीसी चीफ बैज संभवतः शनिवार रात तक कांग्रेस मुख्यालय में भेज देंगे, लेकिन इस बारे में पार्टी का फैसला 7 मई के बाद ही आएगा। इसकी वजह ये है कि छत्तीसगढ़ में 7 तारीख को तीसरे चरण में बची हुई सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और जानकारों के मुताबिक भले ही यह मामला पार्टी के भीतर का है, लेकिन भाजपा इसमें आक्रामक तरीके से कूद गई है, इसलिए चुनाव पर इसका थोड़ा-बहुत राजनीतिक असर होने की आशंकाएं बढ़ी हैं। इसलिए पार्टी कोई भी एक्शन मतदान से पहले नहीं लेने वाली है।