न्यूज रील…अनवर की जमानत पर कल सुनवाई, ईडी ने अटैच की 205 करोड़ की प्रापर्टी
आबकारी मामले में ईओडब्लू से गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद अनवर ढेबर ने रायपुर की विशेष अदालत में जमानत अर्जी लगाई है, जिसपर सुनवाई शनिवार, 4 मई को होगी। बचाव पक्ष के वकीलों ने बताया कि जमानत अर्जी में ईओडब्लू की कार्रवाई पर इसलिए सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि इसी मामले में ईडी पहले ही अनवर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। जमानत पर रिहा होने के कुछ दिन बाद ईडी ने ईओडब्लू में इसी केस की एफआईआर की और अनवर समेत कुछ आरोपियों को फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
अनवर और टुटेजा की दो सौ करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी फिर अटैच
शराब घोटाले में ईडी ने ईओडब्लू में एफआईआर के बाद एक नई ईसीआईआर दर्ज की है। इसके तहत आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया गया था। वे अब भी ईडी की रिमांड पर हैं। इस बीच, ईडी ने अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा से संबंधित 205 करोड़ रुपए की प्रापर्टी अटैच कर ली है। हालांकि जानकारों के मुताबिक ईडी ने ये प्रापर्टी पूर्व में अटैच की थी। नई ईसीआईआर की गई है, इसलिए दोबारा अटैचमेंट दिखाया गया।
महादेव एप में ईओडब्लू की जांच तेज, अब तक सौ से ज्यादा के बयान
इधर, आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने महादेव बुक सट्टे में जांच तेज कर दी है। इस केस के आरोपी अब भी ईओडब्लू के पास रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार ईओडब्लू इस मामले में सौ से ज्यादा लोगों के बयान ले चुकी है और इस आधार पर सट्टा और गोलमाल की लगभग सभी कड़ियां जोड़ चुकी हैं। इस मामले में कुछ और आरोपी हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए जल्दी ही नोटिस भेजने की तैयारी है।