आम चुनाव

बृजमोहन के अभनपुर, नवापारा, आरंग और मंदिरहसौद में भीड़भरे रोड-शो

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तथा दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को राजधानी के आसपास चार बड़े रोड-शो किए, जिनमें काफी भीड़ पहुंची। अभनपुर में बृजमोहन की रैली धमतरी रोड एंट्री प्वाइंट के ओवरब्रिज से शुरू होकर मंडी गेट होती हुई नवापारा राजिम रोड तक पहुंची। वहां लोगों को संबोधित करने के बाद बृजमोहन नवापारा पहुंचे और कर्मा मंदिर से सदर बाजार, गंज रोड होते हुए बस स्टैंड तक रोड-शो किया। आरंग में बृजमोहन का रोड-शो सतनाम भवन से शुरू होकर लोधीपारा में संपन्न हुआ। यह रोड-शो रात तक चला और भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में जमकर आतिशबाजी भी की गई। यहां से रात में ही बृजमोहन का काफिला मंदिरहसौद पहुंचा। वहां भी उनका रो शो हुआ और काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सभी जगह बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ विधायक इंद्रकुमार साहू और गुरु खुशवंत साहेब भी मौजूद थे।

इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने माना में रात में सभा को संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।  उन्होंने मौजूद लोगों को सबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के कार्य में लगी है। पीएम मोदी 2047 विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। बृजमोहन ने लोगों से अपील की कि मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तथा पूरे छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें जीतने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करिए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button