बृजमोहन से सवालः क्या मंत्री नहीं बनाने की कसक है…जवाबः पद आने-जाने वाली चीज, जनता परमानेंट
रायपुर की अलग-अलग सीटों से 8 बार के विधायक, छत्तीसगढ़ के मौजूदा कृषि मंत्री तथा नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का समर्थकों ने रायपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब साढ़े 6 बजे जोशीला स्वागत किया। बृजमोहन को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को राज्यमंत्री पद दिया गया। एयरपोर्ट पर मीडिया ने बृजमोहन से सवाल किया कि मंत्री नहीं बनाए जाने की कसक क्या उनके मन में है… बृजमोहन ने दो टूक जवाब दिया- मैं शुरू से कहता रहा हूं कि पद और प्रतिष्ठा आने-जाने वाली चीज है। लेकिन कार्यकर्ताओं और जनता से जो प्यास और आशीर्वाद मिलता है, वही परमानेंट है।
बृजमोहन अग्रवाल 4 जून को रायपुर से 5 लाख 75 हजार वोटों से जीतकर सांसद चुने गए। जिस दिन उन्हें लोकसभा का टिकट दिया गया था, उसी दिन पार्टी से संकेत मिलने लगे थे कि संसदीय चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन छत्तीसगढ़ विधानसभा से इस्तीफा देंगे और केंद्र की राजनीति में बतौर सांसद रहेंगे। बृजमोहन ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस दिन पार्टी का निर्देश होगा, उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा। गौरतलब है, बृजमोहन को 18 जून को इस्तीफा देने की बातें आ रही हैं।
स्वागत देखकर कार्यकर्ताओं से बोले- धन्यवाद…
बृजमोहन अग्रवाल के दिल्ली से वापसी पर एयरपोर्ट पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे तथा ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। इस दौरान जमकर नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं से अभिवादन स्वीकार करते हुए बृजमोहन ने कहा कि मैं रायपुर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और बधाई देता हूं।