बृजमोहन शाम 6 बजे रायपुर आएंगे, समर्थक जोश में, जोरदार स्वागत की तैयारी

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री तथा रायपुर से 5 लाख 75 हजार वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार शाम 6 बजे रायपुर आएंगे। बृजमोहन समर्थकों को उम्मीद थी कि संसदीय चुनाव जीतने के अगले दिन दिल्ली गए बृजमोहन केंद्र में मंत्री बनकर ही लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद समर्थक जोश में हैं। एयरपोर्ट पर उनके बड़े स्वागत की तैयारी की जा रही है।
बृजमोहन पिछले 40 साल से छत्तीसगढ़ के विधायक, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारों में पिछले 18 साल से मंत्री रहे हैं। रायपुर उनकी कर्मभूमि रही है और यहां उनके समर्थक बड़ी संख्या में हैं। बृजमोहन अभी रायपुर दक्षिण से विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षामंत्री भी हैं। उन्हें इन पदों के साथ लोकसभा चुनाव लड़वाया गया, इसीलिए समर्थक आश्वस्त थे कि बृजमोहन को जीतने तथा सरकार रिपीट होने की दशा में केंद्र में मंत्री बनाया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ, इसलिए छत्तीसगढ़ में अटकलों का बाजार भी गर्म है। मोटे तौर पर राजनीति के हर जानकार को पता है कि केंद्र में भाजपा को बहुमत नहीं मिला, इसलिए बृजमोहन विधानसभा तथा मंत्रीपद से इस्तीफा देंगे और सांसद रहेंगे। उन्हें विधानसभा से 18 जून का इस्तीफा देना है। बृजमोहन आज आकर रायपुर में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे इस्तीफा दें सकते हैं। बृजमोहन इस मामले में क्या निर्णय लेंगे, यह अधिकृत तौर पर संभवतः आज-कल में ही स्पष्ट हो पाएगा।
सोशल मीडिया पर छाए हैं बृजमोहन समर्थक
बृजमोहन समर्थक सोमवार से ही सोशल मीडिया पर छाए हैं और जो संदेश दिए जा रहे हैं, उनका आशय यही है कि वे बृजमोहन से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े हुए हैं। इसलिए नहीं कि वे राज्य या केंद्र में मंत्री बनेंगे। बृजमोहन अग्रवाल आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं। सांसद के तौर पर वे किस तरह की आक्रामक राजनीति रायपुर से दिल्ली तक करने वाले हैं, इस पर भी राजनैतिक विश्लेषकों को निगाहें हैं। संभव है कि मंगलवार को ही मीडिया से बातचीत में बृजमोहन अपना रुख साफ कर देंगे। जाहिर है कि वे पीएम मोदी और भाजपा के लिए प्रतिबद्धता ही जाहिर करेंगे। उनकी राजनीति और कार्यशैली भी यही है।