महादेवघाट रोड पर रात 8.44 बजे…आराम से महिला की चेन खींचकर भागा…सीसीटीवी में कैद
रायपुर में महादेवघाट से लगी शिव विहार कालोनी में सोमवार रात पौने 9 बजे एक महिला चेन लूट का शिकार हो गई। जिस रास्ते पर यह वारदात हुई, उसके सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि किस तरह लुटेरा आराम से महिला के आगे-आगे इस रास्ते पर मुड़ा। दोनों के बीच करीब 10 मीटर का फासला था और गाड़ियां गुजर रही थीं। जैसे ही आखिरी गाड़ी गुजरी, वह पलटा और महिला के पास पहुंच गया। उसने सीधे महिला के गले में झपट्टा मारा और चेन छीनकर भाग निकला। महिला चीखने लगी, तब लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक लुटेरा भाग चुका था।
इस मामले की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है। पुलिस उपलब्ध वीडियो के आधार पर लुटेरे का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई संकेत नहीं मिला है। रायपुरा और डीडीनगर इलाके में चेन लूट की वारदातें अक्सर होती रहती हैं। कई मामलों में लुटेरे भी पकड़े गए हैं, लेकिन कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर घटनाएं होने लगती हैं। इसी इलाके में सालभर पहले सुबह मार्निंग वाक पर निकली बुजुर्ग महिलाओं से लूट की तीन-चार वारदातें हुई थीं। लुटेरे सूनेपन का अंधेरे के बजाय किसी भी समय और कहीं भी लूटपाट कर रहे हैं। हालांकि अफसरों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे का हुलिया एक-दो पुराने अपराधियों से मिल रहा है, इसलिए मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा।