बलौदाबाजार कांडः पुलिस ने दर्ज की 7 एफआईआर, सौ से ज्यादा आरोपी बनाए, कुछ कांग्रेसियों के नाम चर्चा में
बलौदाबाजार में सोमवार को कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर में आगजनी, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला तथा उपद्रव की धाराओं के साथ पुलिस ने सतनामी समाज के उग्र आंदोलनकारियों के खिलाफ सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। हर एफआईआर में पांच-छह लोगों के नाम के साथ अन्य भी जोड़ा गया है। पता चला है कि इन एफआईआर में सब मिलाकर दो सौ से ज्यादा लोगों पर एक्शन होगा। एक बात यह भी चर्चा में आई है कि आरोपियों में कांग्रेसियों के भी कुछ नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी बात से इंकार करते हुए कहा कि जो बलवे में शामिल थे, उन्हें ही आरोपी बनाया गया है।
एफआईआर में अभी 40 से ज्यादा लोग नामजद हो चुके हैं। पुलिस के पास लगभग 10 हजार वाट्सएप और सोशल मीडिया मैसेजेस हैं, जिन्हें छाना जा रहा है। वीडियो देखे जा रहे हैं, ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके। पूरी एक्सरसाइज इसलिए चल रही है, ताकि जितने भी लोगों को आरोपी बनाया जाए, उनका कोई न कोई सबूत पेश किया जाए। अभी आरोपियों के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बलौदाबाजार में यह चर्चा है कि आरोपियों में कुछ नाम ऐसे हैं, जो कांग्रेस की राजनीति करते हैं। नामजद तथा अन्य को मिलाकर अभी सौ से ज्यादा आरोपी हैं, जिनकी संख्या बढ़ भी सकती है।
24 पुलिस अफसर-कर्मचारियों की जांच टीम बनी
बलौदबाजार मामले की जांच के लिए बलौदाबाजार एसएसपी ने 24 अफसरों तथा कर्मचारियों की जांच टीम गठित कर दी है। यह टीम जांच के बाद एसएसपी सदानंद कुमार को रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में जांजगीर-चांपा से डीएसपी विजय पैकरा, इसी जिले के डीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी तथा दुर्ग से डीएसपी मनोज तिर्की, सात इंस्पेक्टर और आधा दर्जन से ज्यादा एएएसआई और इतने ही हेड कांस्टेबल रखे गए हैं।