छत्तीसगढ़ जुटा विजन-2047 में, मंत्री-विधायकों से भी ओपी चौधरी ने मांगे सुझाव
योजना मंत्री हैं चौधरी, इस साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ विजन-2047 जारी करने की तैयारी
पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने विजन-2047 की तैयारी तेज कर दी है। देश की दर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश के लिए अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर काम कर रही है। इसी के लिए वित्त एवं योजना मंत्री ओपी चौधरी ने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। सभी मंत्रियों और विधायकों से भी पत्र के जरिए 30 जून तक सुझाव देने का आग्रह किया है। अफसरों के मुताबिक सुझाव लिखित या फिर वेब पोर्टल मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़ पर दिए जा सकते हैं।
पीएम मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट सत्र में ही घोषणा कर दी थी कि इसी साल राज्य निर्माण दिवस यानी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन@2047’ जारी कर दिया जाएगा। इस विजन डाक्यूमेंट को तैयार करने का जिम्मा राज्य नीति आयोग को सौंपा है। इस संबंध में आयोग द्वारा सभी विभागों, सेक्टर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। योजना मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी विकसित छत्तीसगढ़ की उनकी परिकल्पना साझा करने के लिये आयोग ने एक वेब पोर्टल ‘मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़ तैयार किया गया है। जिसके जरिए वे अपने सुझाव दे सकते हैं। सुझाव 30 जून 2024 तक सदस्य-सचिव, राज्य नीति आयोग, नीति भवन, नवा रायपुर को या फिर आयोग के वेब पोर्टल https://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#home के जरिए भेज सकते हैं।