आज की खबर

पीएससी स्कैमः सीबीआई ने पूर्व आईएएस सोनवानी, उद्योगपति गोयल को जेल भेजा… कुछ तत्कालीन अफसरों की जांच तेज

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा में बजरंग स्टील एंड पावर के उद्योगपति एसके गोयल के बेटे-बहू को कथित तौर पर 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने उद्योगपति तथा तत्कालीन पीएससी चेयरमैन पूर्व आईएएस टामन सिंह सोनवानी को जेल भिजवा दिया है। सीबीआई ने दोनों को 10 दिन पहले अरेस्ट कर रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद दोनों को सीबीआई ने सोमवार की शाम विशेष अदालत में पेश किया। सीनियर एडवोकेट फैसल रिजवी ने बताया कि बचाव पक्ष ने एनजीओ को चेक से 45 लाख रुपए दिए जाने को रिश्वत मानने का विरोध किया। उद्योगपति गोयल की अस्वस्थता के दस्तावेज भी पेश किए। अदालत ने जेल में इलाज के निर्देश देते हुए सोनवानी तथा गोयल को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिए।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सत्तारूढ़ होते ही सीएम विष्णुदेव साय ने पीएससी 2021-22 में बड़े पैमाने पर हुई शिकायतों को देखते हुए मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई ने एफआईआर कर जांच शुरू की थी। पीएससी में जिन उम्मीदवारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा, उनमें से अधिकांश किसी ने किसी प्रभावशाली नेता, अफसर तथा करीबियों के परिवार से हैं, इसलिए सीबीआई ने जांच शुरू करते हुए कई अफसरों तथा एक-दो नेताओं पर भी छापेमारी की। 15 नवंबर को इसी मामले में तत्कालीन पीएससी चेयरमैन सोनवानी तथा उनकी पत्नी के एनजीओ को सीएसआर मद से 45 लाख रुपए ट्रांसफर करने के आरोप में उद्योगपति एसके गोयल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया। अब सीबीआई ने उन लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है, जो उस अवधि में पीएससी में अफसर या पदाधिकारी थे। इनमें से कुछ के खिलाफ जल्दी ही बड़ी कार्रवाई के संकेत मिले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button