आज की खबर

पहली बार… संविधान दिवस पर सीएम साय, डा. रमन और पूरी सरकार कल अंबेडकर अस्पताल से अंबेडकर चौक तक पैदल चलेगी

देश के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार, 26 नवंबर को राजधानी रायपुर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब सीएम विष्णुदेव साय की पूरी सरकार पदयात्रा करने वाली है। संविधान दिवस के मौके पर सीएम साय, स्पीकर डा. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा साय सरकार के लगभग सभी मंत्री-विधायक डा. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर से सुबह 9.30 बजे पैदल निकलेंगे। सभी जेल रोड, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, नगरघड़ी चौक से होते हुए अंबेडकर चौक (कलेक्टोरेट) पहुंचे तथा डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करेंगे। इस कार्यक्रम में सरकार के साथ-साथ शहर के नागरिक भी शामिल होंगे।

संविधान दिवस को इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में खास तरह से मना रही है। राजधानी में पदयात्रा तथा अन्य सरकारी कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा हैं। मौका भी है, क्योंकि 26 नवंबर को संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम खेल एवं युवक कल्याण विभाग करवा रहा है। पदयात्रा से पहले जेएनएम मेडिकल कालेज के सभागार में डा. अंबेडकर तथा संविधान पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें तमाम अतिथि शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद ही पदयात्रा शुरू होगी। खेल एवं युवक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम तथा पदयात्रा में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू तथा मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े और श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा कई भाजपा विधायक शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button