पीएससी स्कैमः सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टीएस सोनवानी और उन्हें 45 लाख की रिश्वत देने के आरोप में उद्योगपति गोयल को किया अरेस्ट
छत्तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग (पीएससी) में उम्मीदवारों की भर्ती के नाम पर कथित लेनदेन के मामले में अब तक छापेमारी कर रही सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन तथा पूर्व आईएएस टामन सिंह सोनवानी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्व चेयरमैन सोनवानी की गिरफ्तारी 45 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में की गई है। उन्हें कथित तौर पर रिश्वत देने वाले बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटिड के डायरेक्टर एसके गोयल को भी सीबीआई ने अरेस्ट किया है। बताते हैं कि गोयल के दो रिश्तेदार पीएससी में सलेक्ट हुए थे और सीबीआई की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि इसके लिए कथित तौर पर 45 लाख रुपए का लेनदेन किया गया। इस तरह, छत्तीसगढ़ पीएससी में हुई गडबड़ी की एफआईआर करने के बाद सीबीआई की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है। इस मामले में सीबीआई दो-तीन पूर्व अफसरों और नेताओं के छापेमारी कर चुकी है। पूर्व चेयरमैन सोनवानी और उद्योगपति गोयल की गिरफ्तारी से खलबली मच गई है। सीबीआई ने अब तक केवल गिरफ्तारी की सूचना दी है, पूरे मामले का ब्योरा नहीं दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के कुछ अरसा बाद पीएससी में गड़बड़ी का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया थाै। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर करने के बाद पूर्व चेयरमैन सोनवानी समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के छापे मारे थे, जिनमें कुछ अफसर तथा कुछ राजनीतिज्ञ हैं, जिनके परिवारों के बच्चे पीएससी में चयनित हुए थे।