CG Budget: दिल्ली NCR की तरह अब रायपुर SCR… शहर-आसपास को जोड़कर बनेगा एससीआर… ऑफिस खुलेगा, सर्वे के लिए 5 करोड़

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी इस वक्त विधानसभा में विपक्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। वे विधानसभा जाने से पहले वीआईपी रोड स्थित राममंदिर गए और भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया। वहाँ से वे विधानसभा पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बजट पर दस्तख़त किए। वित्तमंत्री चौधरी के बजट भाषण में कई अहम घोषणाएं हो रही हैं। रायपुर को लेकर बड़ी घोषणा ये है कि सरकार अब रायपुर में आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर State Capital Region के तौर पर राजधानी का विकास करेगी। एससीआर अर्थात स्टेट कैपिटल रीजन का ये कॉन्सेप्ट ठीक वैसा ही है, जिस तरह दिल्ली का National Capital Region यानी एनसीआर बनाकर डेवलपमेंट किया गया है। वित्तमंत्री चौधरी ने बजट भाषण के दौरान बताया कि रायपुर में एससीआर का ऑफिस इसी साल खोल दिया जाएगा। रायपुर एससीआर का दफ्तर, सर्वे और डीपीआर के लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया है।
एक तरह से रायपुर SCR का कॉन्सेप्ट ग्रेटर रायपुर जैसा ही है। ग्रेटर रायपुर की सोच अब तक फाइलों से बाहर नहीं आ पायी।संभवतः यही वजह है कि रायपुर एससीआर को बजट में शामिल 5 करोड़ रुपए और इसी साल कार्यालय खोलने के प्रावधान के प्रावधान के साथ लाया गया है।