आज की खबर
कोल स्कैम… दो साल से जेल में बंद आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत!

छत्तीसगढ़ में 450 करोड़ से अधिक के कोल लेवी और मनी लांड्रिंग स्कैम में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जांच में काफी समय लगेगा, इसलिए समय लेने वाली प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत पर रिहा करना उचित समझते हैं। ये सभी करीब दो वर्ष से अधिक समय से जेल में हैं। इनकी पूर्व में कई याचिकाएं खारिज हो चुकी थीं। सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम राहत का आदेश द स्तम्भ के पास नहीं है लेकिन दिल्ली और रायपुर के वकीलों ने इसकी पुष्टि की है।