हेलिकाप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति का निधन, छत्तीसगढ़ में एक दिन का शोक
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियां का हेलिकाप्टर रविवार की शाम अजरबैजान की सामा के करीब पहाड़ियों में क्रैश हो गया, जिसमें दोनों नेताओं समेत हेलिकाप्टर सवार सभी 9 लोगों का निधन हो गया। बारिश और खराब मौसम के बीच ईरानी फोर्स ने अभियान चलाकर सोमवार को हेलिकाप्टर का मलबा और दोनों नेताओं के शव ढूंढ लिए। ईरानी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार रईसी अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे, जिसे दोनों देशों ने मिलकर बनाया है। हादसे में बेल-2 हेलिकाप्टर पर सवार राष्ट्रपति और विदेशमंत्री समेत सभी 9 लोगों की मृत्यु हो गई। रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया और भारत में 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
सीएम साय ने जताया शोक, मंगलवार को राजकीय शोक
ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेशमंत्री हुसैन के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके मुताबिक 21 मई को सभी शासकीय संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान राज्य में किसी भी तरह के मनोरंजक या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।