आज की खबर

रायपुर दक्षिण में कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग… आधार समेत 12 कार्ड चलेंगे… पहली बार चुनावी गश्त में महिला पुलिस

राज्य निर्वाचन आयोग ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली है। 2 लाख 70 हजार से ज्यादा वोटर्स वाली इस विधानसभा के लिए सरकारी अफसर-कर्मचारियों को ईवीएम तथा मतदान सामग्री का वितरण मंगलवार शाम तक पूरा कर लिया गया और अधिकांश दल अपने-अपने बूथ पर पहुंच गए हैं। निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी और आधार कार्ड समेत 12 फोटोयुक्त कार्ड से मतदान की सूचना जारी की है। इधर, रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने महिला वोटर्स के आधिक्य वाली इस विधानसभा में पहली बार चुनावी गश्त में महिला पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव कुमार के मुताबिक रायपुर दक्षिण में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने 500 जवान और सीआरपीएफ की पांच कंपनियां तैनात कर दी गईं।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए राजधानी रायपुर में मंगलवार को देर रात से ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी गई है। पोलिंग पार्टीज के साथ सुरक्षाकर्मी भी बूथ के लिए रवाना किए गए हैं। एसएसपी डा. संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस के करीब 500 जवानों के साथ सीआरपीएफ की 5 कंपनियां सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं। प्रत्येक बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के जवान के साथ एसपीओ के रूप में कोटवार भी लगे हैं। सभी संवेदनशील बूथ और मतगणना स्थल पर सीएपीएफ के आर्म्ड जवान तैनात रहेंगे। पुलिस इलेक्शन नोडल एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि 17 पेट्रोलिंग पार्टी और क्यूआरटी मतगणना स्थल की सुरक्षा में रहेंगे।

वैकल्पिक कार्ड दिखाकर कर सकेंगे मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर दक्षिण के वोटर वोटर आईडी और आधार समेत  12 फोटोयुक्त कार्ड से भी मतदान कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर आईडी जारी कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. कंगाले ने बताया कि 12 वैकल्पिक कार्ड में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) का स्मार्ट कार्ड,  भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सरकारी कर्मचारियों की आईडी, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों की सरकारी आईडी तथा दिव्यांगों की यूनिक डिसएबिलिटी आईडी दिखाकर मतदान किया जा सकता है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button