आज की खबर

अरुणाचल, उत्तराखंड, तेलंगाना और सिक्किम के नर्तक पहुंचे… गौरव दिवस पर रायपुर में 14, 15 नवंबर को करेंगे परफार्म

जनजातीय गौरव दिवस पर 14 और 15 नवंबर को साइंस कालेज में जनजातीय गौरव दिवस के मंच पर जिन 17 राज्यों के नर्तक दलों को परफार्म करना है, उनमें अरुणाचल, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, राजस्थान और सिक्किम के आदिवासी नर्तक दल सोमवार को दोपहर से राजधानी रायपुर पहुंचने लगे हैं। अरुणाचल का दल आदिलोक नृत्य नाटिका, उत्तराखंड के नर्तक दल झींझी, होली, हन्ना और दिया नृत्य, तेलंगाना के नर्तक माथुरी नृत्य, राजस्थान के नर्तक दल वालर गरासिया गौर नृत्य और सिक्किम के नर्तक सुब्बा लोकनृत्य नाटिका परफार्म करेंगे।

बता दें कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर के जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ वर्चुआली करेंगे। रायपुर में मुख्य समारोह दो दिन का होगा, जबकि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक-एक दिन का आयोजन किया जाएगा। राजधानी के समारोह में छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों के आदिवासी नर्तक दल मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। 14 एवं 15 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर तीन बजे से लोक नर्तकों के कार्यक्रम के साथ-साथ जनजातीय गौरव से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी भी होगी। इसके अलावा जनजातीय जीवन शैली पर चित्रकला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button