आज की खबर
बाघ की मौत, शिकार पर सीएम सख्त… रेंजर और दो फारेस्टर सस्पेंड… एक रेंजर को शो-काज नोटिस
सीएम विष्णुदेव साय के सख्त तेवर के बाद वन बल प्रमुख तथा पीसीसीएफ वी श्रीनिवास राव ने पिछले दो दिन में शिकार पर कंट्रोल नहीं करने तथा बाघ की मौत के मामले में एक रेंजर तथा दो फारेस्टर को सस्पेंड कर दिया है। एक और रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बाघ की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने वनमंत्री केदार कश्यप के समक्ष गहरी चिंता जाहिर की थी। सीएम ने वनों की रक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मुस्तैदी से कर्तव्यों का पालन तथा लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके बाद वन बल प्रमुख राव ने सख्त एक्शन लिया है।
कोरिया जिले में बाघ का शव मिलने के बाद सीएम साय के कड़े तेवर को देखते हुए वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने सोनहट के फारेस्टर तथा फारेस्ट गार्ड पिताम्बर लाल राजवाड़े और रामप्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसी तरह, रेंजर विनय कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि टाइगर की मौत कैसे हुई। इसके अलावा वन बल प्रमुख ने कटघोरा वनमंडल के रेंजर देवदत्त खाण्डे को भी सस्पेंड कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खांडे का निलंबन एतमानार रेंज के पीओआर प्रकरणों की जांच एवं वन्यजीवों के अवैध शिकार की रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।