आम चुनाव

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव-कांकेर समेत 5 सीटों पर हार कैसे, कल CWC में बवाल

भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ दीपक बैज भी रहेंगे दिल्ली बैठक में

कांग्रेस ने शनिवार, 8 जून को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और फूलोदेवी नेताम मौजूद रहेंगे। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर जीतने की उम्मीद थी, जिनमें से केवल ज्योत्सना महंत ही कोरबा से जीतीं। बाकी 4 सीटों कांकेर, राजनांदगांव, जांजगीर और सरगुजा में कांग्रेस की हार का अंतर कम है। इनमें कांकेर में बिरेश ठाकुर महज 2 हजार वोटों से हारे, भूपेश बघेल भी 45 हजार वोटों से पराजित हुए, लेकिन इसमें भी राजनांदगांव विधानसभा से उनका 58 हजार से पिछड़ना पूरे प्रदेश के कांग्रेस परिदृश्य में चर्चा का विषय है। बस्तर में पिछला चुनाव खुद लड़कर जीतने वाले दीपक बैज इस बार उसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को किन कारणों से नहीं जितवा सके, कार्यसमिति में इन सभी मुद्दों पर संबंधित नेता चौंकाने वाले खुलासे भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कार्यसमिति में प्रदेश का कोई न कोई नेता ऐसा कारण बता सकता है, जिससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अगले कई दिनों तक बवाल मचा रहे।

देश में ऐसे कई राज्य हैं, जहां कांग्रेस ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और खासी पिछड़ गई। इनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलावा हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र भी हैं। कार्यसमिति की बैठक में अधिकांशतया इन्हीं राज्यों पर ज्यादा चर्चा होने की संभावना है। कार्यसमिति के सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया जा सकता है, कम से कम छत्तीसगढ़ और एमपी के कुछ नेताओं को तो समय मिलेगा ही। छत्तीसगढ़ के दो नेता मुखर हैं, जिनमें से भूपेश बघेल खुद चुनाव हारे हैं और डा. महंत की पत्नी जीती हैं। माना जा रहा है कि कार्यसमिति में या तो दोनों ही, या फिर कोई एक नेता ऐसा खुलासा कर सकते हैं, जो चौंकाने वाला हो। खासकर भूपेश बघेल, क्योंकि जिस राजनांदगांव  विधानसभा क्षेत्र से उन्हें बड़ा गड्ढा मिला, वहां महापौर अब भी कांग्रेस से ही हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button