आम चुनाव

मोदी से मिले सीएम साय-बृजमोहन समेत सभी सांसद, प्रदेश से एक मंत्री की चर्चा तेज

एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में शुक्रवार को चुन लिए जाने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून, रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। संसद के सेंट्रल हाल में एनडीए के संसदीय दल की बैठक में मोदी को जिस वक्त संसदीय दल का नेता चुना गया, उस दौरान अपने-अपने भाषणों में तेलुगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और जदयू के नीतिश कुमार में नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। नीतिश ने तो यहां तक कह डाला कि मैं तो चाहता हूं कि मोदी इतवार के बजाय आज ही पीएम की शपथ लें। बहरहाल, मोदी की अगुवाई में बनने वाली एनडीए सरकार में छत्तीसगढ़ से एक मंत्री बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं, वह भी कैबिनेट मंत्री के रूप में। अब तक एनडीए सरकार में छत्तीसगढ़ को राज्यमंत्री का ही मौका मिलता रहा है। इन चर्चाओं को बीच, सीएम विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने मोदी से मुलाकात की है। मोदी मुलाकात के दौरान बृजमोहन से बात करते भी नजर आए। इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ से केंद्र सरकार में एक कैबिनेट मंत्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

देश में लीड के मामले में 8वें हो गए बृजमोहन

बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से चुनाव जीते हैं। जहां तक लीड का मामला है, देश में वह इस मामले में आठवें क्रम में हैं, क्योंकि इंदौर में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नोटा के अलावा कोई बड़ा उम्मीदवार ही नहीं था। छत्तीसगढ़ से विजय बघेल भी लगभग साढ़े 4 लाख वोटों से जीते हैं, वह भी दूसरी बार। इसके अलावा भूपेश बघेल को हराने की वजह से संतोष पांडेय भी वरीयता क्रम में ऊपर आ गए हैं। वह भी दो बार के सांसद हो गए। इसलिए चर्चाएं यह भी है कि छत्तीसगढ़ के इन तीन नेताओं में से किसी एक को केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्रीपद दिया जा सकता है, वह भी इस बार कैबिनेट मंत्री का पद। अब तक मोदी सरकार में  छत्तीसगढ़ से केंद्र में जितने भी मंत्री हुए हैं, सभी को राज्यमंत्री की कुर्सी दी गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button