आरंग में महानदी पुल के पास यूपी के दो युवकों की हत्या, माब लिंचिंग का शक
रायपुर पुलिस ने शुरू की जांच, कहा- मृतकों के ट्रक का पीछा करने की सूचना है...

आरंग में महानदी पुल के पास गौ तस्करी के शक में दो लोगों की जमकर पिटाई की गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक तीनों उस ट्रक में थे, जिसमें भैंसें ले जाया जा रहा था। ड्राइवर की मौके पर मौत हुई, साथी ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीसरे की हालत गंभीर है। रायपुर पुलिस ने इस वारदात की पुष्टि की और बताया कि तीसरा बयान देने की हालत में नहीं है, इसलिए घटना का ब्योरा नहीं मिल पाया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार घटना माब लिंचिंग से जुड़ी प्रतीत हो रही है।
मारे गए दोनों लोग सहारनपुर (यूपी) के हैं। मृतकों के नाम चांद मियां और गुड्डू खान बताए गए हैं। अब तक जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक ट्रक ओड़िशा जा रहा था। यह महानदी पुल के पास पहुंचा, तभी टायर पंक्चर हो गया। इस बीच कुछ युवकों ने ट्रक को घेरा और ड्राइवर चांद तथा हेल्पर गुड्डू को खींचकर उतारा और उनकी मौके पर ही जमकर पिटाई की। पिटाई से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बुरी तरह घायल गुड्डू को महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद तीसरे घायल सद्दाम को रायपुर लाया गया है। पुलिस को भी ऐसी सूचना मिली है कि लगभग 10 युवक इस ट्रक का पीछा कर रहे थे। जब यह पंक्चर हुई, तब युवकों ने घेरा और पिटाई कर दी। इसलिए माब लिंचिंग का शक है।
ट्रक का पीछा हुआ था, जांच जारी हैः रायपुर पुलिस
रायपुर एएसपी कीर्तन राठौर के मुताबिक जिले की सीमा पर महानदी पुल के पास हुई घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई है। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। दोनों सहारनपुर-यूपी के रहनेवाले थे्। पुलिस के मुताबिक- महासमुंद से रायपुर आ रहे ट्रक का कुछ लोगों द्वारा पीछा किए जाने की सूचना भी मिली है। घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता चले।