शासन

सभी मेन रोड के ठेले-खोमचे हटेंगे, इनके लिए रायपुर में 6 नए वेंडिंग जोन फाइनल

अब जब्बार नाला, पुजारी पार्क, कारीतालाब, आमानाका पुल, बूढ़ातालाब, महालक्ष्मी मार्केट के पास लगाए जाएंगे ठेले-खोमचे

घने रायपुर में ट्रैफिक की दिक्कतें दूर करने के लिए नगर निगम ने ठेले-खोमचों को मुख्य मार्गों से हटाने का प्लान फाइनल कर लिया है। ठेलेवालों को हटाकर नई जगह बसाने के लिए पहले चरण में 6 नए इलाके भी चुन लिए गए हैं। नए वेंडिंग जोन जब्बार नाला के पास खम्हारडीह, टिकरापारा में पुजारी पार्क के पास, आमापारा में कारीतालाब के पास, आमानाका फ्लाईओवर के नीचे, बूढ़ातालाब के पास तथा पंडरी में महालक्ष्मी मार्केट के पास सरकारी जमीन पर बसाए जाएंगे। टाउन वेंडिंग कमेटी ने इनमें से जब्बार नाला, टिकरापारा और आमानाका पुल वाले वेंडिंग जोन को मंजूरी दे दी है और इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने बताया कि अभी तीन अनुमोदित वेंडिंग जोन में दुकानों के लिए टेंडर कर दिया गया है। ये टेंडर रेवेन्यू शेयरिंग माडल पर आधारित हैं और विज्ञापन एजेंसियों को दिए गए हैं। इन टेंडरों में वेंडिंग जोन के संचालन और संधारण का काम किया जाना है। नगर निगम ही नहीं, शहरी एजेंसियों तथा पुलिस की भी रिपोर्ट है कि रायपुर में जयस्तंभ चौक से चारों ओर लगभग दो-तीन किमी दायरे में सड़कों पर कब्जों की वजह से ही सुबह-शाम बेतहाशा जाम लग रहा है। यह हालात सुधरें और लोगों को दिक्कत न हो, इसीलिए कुछ नए प्लान पर काम कर रहा है। निगम कमिश्नर ने बताया कि कारीतालाब के पास आमापारा, बूढ़ातालाब के पास धरना स्थल़ एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपडा मार्केट के पीछे की जमीन को वेंडिंग जोन में तब्दील करने का प्रस्ताव भी टाउन वेंडिंग कमेटी को भेज दिया गया है। जैसे ही अनुमोदन आएगा, वहां के लिए भी टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button