राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ली, दो दिन की गवर्नर कांफ्रेंस के लिए जा रहे दिल्ली
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, सीएम साय ने बधाई दी
असम के पूर्व सांसद रामेन डेका ने बुधवार को सुबह राजभवन में छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ले ली है। उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के दरबार हाल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव और मंत्री, मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा आला अफसर शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे गवर्नर डेका नई दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वे नई दिल्ली में शुक्रवार से शुरू होने वाली दो दिन की कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे।
शपथ ग्र्हण के बाद सीएम साय ने रामेन डेका को एक बार फिर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भांचा राम के ननिहाल और माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में राज्यपाल डेका का स्वागत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गवर्नर डेका के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के मार्ग को प्रशस्त करेगी। साथ ही, छत्तीसगढ़ तथा असम के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। शपथग्रहण और औपचारिक भेंट-मुलाकात के बाद गवर्नर डेका नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां वे राष्ट्रपति भवन में 2 और 3 अगस्त को होने वाली गवर्नर कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री तथा आला अफसर हिस्सा लेंगे।
कई मुद्दों पर विचार होगा गवर्नर कांफ्रेंस में
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कांफ्रेंस में कुछ मुद्दों पर मंथन के साथ-साथ राज्यपालों को जनता से संपर्क बढ़ाने तथा राज्य में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के तरीकों पर बात होगी। इस कांफ्रेंस में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार तथा नए विवि की मान्यता, आदिवासी क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में विकास तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत और प्राकृतिक खेती समेत कुछ अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। बताया गया है कि सभी राज्यपाल पृथक-पृथक समूहों में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।